राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : नारायणपुर पुलिस ने नशीली दवाइयों से भरी गाड़ी पकड़ी, एक व्यक्ति गिरफ्तार - alwar news

अलवर के बानसूर में गुरुवार को नारायणपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक गाड़ी से अवैध नशीली दवाइयां बरामद की है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rajasthan news, alwar news
बानसूर में पुलिस ने जब्त की नशीली दवाइयों से भरी गाड़ी

By

Published : Aug 20, 2020, 7:21 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूरमें गुरुवार को थानागाजी की नारायणपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों से भरी गाड़ी को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

बानसूर में पुलिस ने जब्त की नशीली दवाइयों से भरी गाड़ी

थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि नारायणपुर बाइपास पर नाकाबंदी के दौरान एक कार आती हुई नजर आई. उस कार को रोक कर जांच की गई तो कार में बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयां भरी हुई थीं. कार संचालक कैलाश से इस संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था. जिस पर पुलिस ने आरोपी कैलाश को अवैध नशीली दवाइयां बिना लाइसेंस के रखने पर गिरफ्तार किया.

जिसके बाद इस घटना की सूचना औषधि नियंत्रण अधिकारी को दी गई. पुलिस ने बताया कि जो दवाइयां व्यक्ति गाड़ी में लेकर जा रहा था वो दवाइयों को पूर्ण रूप से सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-अलवर: सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति उन दवाओं का व्यापार कर रहा था जो सरकार की ओर से बिल्कुल प्रतिबंधित है. ये व्यक्ति उन दवाइयों की स्मगलिंग कर ऊंचे दामों में बेचने का कारोबार करता था. नारायणपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान गाड़ी की तलाशी ली. जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवा पाई गई. आरोपी से दवाइयों के बारे में पूछताछ की गई तो किसी प्रकार का भी लाइसेंस नहीं पाया गया. शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details