अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने करीब 9 माह पूर्व चालकों द्वारा 2 ट्रेलर लेकर फरार हुए मामले में चोरी किए गए ट्रोले बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
एनईबी थाना पुलिस के थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कीम नंबर 2 परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि उन्होंने अपने 2 ट्रेलर के लिए खुर्शीद और हसन को चालक के तौर पर रखा था. लेकिन वे ट्रेलर और भाड़ा लेकर फरार हो गए. साथ ही दोनों ने वाहनों में लगा हुआ जीपीएस भी हटा दिया और और अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए.