राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में पुलिस ने एक होटल पर मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में मिले युवक और युवतियां

अलवर के होटलों और गेस्ट हाउस में लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक होटल में छापा मारते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.

raid in Alwar hotel, अलवर न्यूज
अलवर में पुलिस ने एक होटल पर मारा छापा

By

Published : Feb 9, 2020, 3:36 AM IST

अलवर. जिले के होटलों और गेस्ट हाउस में आए दिन गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. शहर कोतवाली पुलिस को सूत्रों के हवाले से बस स्टैंड के पास एक गेस्ट हाउस में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस ने योजना बनाकर होटल पर छापा मारा. इस दौरान होटल से पुलिस ने होटल के संचालक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

अलवर में पुलिस ने एक होटल पर मारा छापा

पुलिस को लड़कियां भी होटल के अलग-अलग कमरों में लड़कों के साथ मिलीं. संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दीपक निवासी खैरथल उम्र 27, अरविंद कुमार निवासी हरसोला, दीपक कुमार निवासी हरसौली, सुरेश कुमार निवासी अकबरपुर मालाखेड़ा, होटल संचालक नवीन गुर्जर निवासी मुंडावर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- युवती से शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि लंबे समय से अलवर के होटलों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं इसके अलावा भी आगामी दिनों में अन्य जगह पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details