अलवर. पुलिस की ओर से ओएलएक्स पर बढ़ती ठगी की वारदातों को देखते हुए शनिवार को सभी बैंक प्रबंधकों की एक बैठक पुलिस अन्वेषण भवन में बुलाई गई. सभी बैंक कर्मचारियों से कहा गया कि वह इस बारे में काफी खासा ध्यान रखें कि गलत आईडी पर कोई फर्जी अकाउंट तो नहीं खुल रहा है. यदि खुल रहा है तो उसे तुरंत बंद करें और पुलिस को सूचना दें.
ठगी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा ने कहा कि बैंक को सतर्क करने के पीछे उद्देश्य यही है कि ओएलएक्स पर जो ठगी की वारदातें हो रही है. उनको रोका किसी भी प्रकार जाये. क्योंकि ठगी करने वाले सबसे पहले किसी ना किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं और फिर उसी खाते में में लेनदेन करते हैं. जिससे भी ठगी करते हैं. उससे सबसे पहले उसी बैंक खाते में ही रकम जमा कराई जाती है.
पढ़ेंःअलवरः एक साल बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर पपला
उस रकम को ठगी करने वाले हाथों हाथ निकलवा कर मोबाइल फोन बंद कर देते हैं. इसलिए सभी बैंक के प्रबंधक की एसपी के निर्देश पर बैठक ली जा रही है कि किस प्रकार से ठगी करने वालों को रोका जा सके. उनके किस प्रकार से बैंक के खाते चेक हो सके और पता लग सके कि यह बैंक खाता ऑनलाइन ठगी के लिए खुलवा रखा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने कहा कि इस बारे में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी अलवर पुलिस
अलवर जिले में पुलिस अब अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी. इसके लिए अलवर पुलिस द्वारा डिकोय ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि अलवर शहर सहित जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की अवैध दुकानें खुली हुई है. इसलिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि जिस थाने इलाके में अवैध शराब की दुकानें खुल रही है. उनपर तुरंत कार्रवाई की जाए. जिससे अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके.