अलवर. प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन की तरफ से संक्रमण फैलने से रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से प्रतिदिन नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. वहीं प्रशासन उन गाइड लाइनों की पालना कराने में लगा हुआ है. अलवर में लॉक डाउन के दौरान कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से लोगों को 2 घंटे सुबह तो 2 घंटे शाम के समय राशन और सब्जी लेने की छूट दी गई थी. लेकिन इस दौरान सभी जगह पर बाजार में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. ऐसे में सरकार की तरफ से सभी राशन और सब्जी की दुकानों को सुबह से शाम तक खोलने के आदेश दिए गए हैं. दूसरी तरफ अलवर प्रशासन की तरफ से लोगों को घर-घर सामान पहुंचाने के लिए रिटेल दुकानदारों के पास बनाए गए हैं. अलवर में पुलिस प्रशासन की तरफ से करीब डेढ़ सौ से अधिक ऐसे व्यापारी और दुकानदारों के पास बनाए गए हैं. जो लोगों को घर-घर जाकर सामान उपलब्ध करा सकते हैं.