राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पुलिस ने कंटेनर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 25 गोवंशों को कराया मुक्त - गोवंशों की तस्करी

अलवर के सदर थाना पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे अलवर बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर दादर गांव में जयंती फैक्ट्री के पास नाकाबंदी के दौरान 27 गोवंश से लदे नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को पकड़ा. इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए

अलवर में गोवंश मुक्त, Alwar Police Action
अलवर में पुलिस ने 25 गोवंशों को कराया मुक्त

By

Published : May 19, 2021, 3:12 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे अलवर बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर मालाखेड़ा के पास दादर गांव में जयंती फैक्ट्री के पास नाकाबंदी के दौरान 27 गोवंश से लदे नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को पकड़ा. इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो देखा गोवंश भरे हुए मिले. इनमें से 2 गोवंश मृत थे. पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वही तस्करी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अलवर में पुलिस ने 25 गोवंशों को कराया मुक्त

पढ़ें:जयपुर: दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर के सदर थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिलने पर गांव दादर के पास जयंती फैक्टरी के सामने नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान एक कंटेनर आता दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर रुकवाने के लिए चालक को इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कंटेनर को अलवर की तरफ भगा ले गया. जिस पर पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो चालक अंधेरे में कंटेनर को सड़क किनारे छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी की लेकिन चालक का पता नहीं चल सका. पुलिस ने नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को जब्त कर लिया और मुक्त कराए गए 25 गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गौशाला भिजवा दिया. कंटेनर के नंबरों के आधार पर तस्करों व कंटेनर मालिक का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें:दौसा: पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब ठेका लूट मामले 3 साल से फरार चल रहा आरोपी

बता दें कि गौ तस्करी का यह पहला मामला नहीं है अलवर गौ तस्करी के नाम पर प्रदेश ही नहीं देश में बदनाम है और सुर्खियों में छाया रहता है. गौ तस्करी की घटनाएं दिन प्रतिदिन अलवर जिले में बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details