अलवर. शहर के एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा में चल रहे वैश्यावृत्ति के रैकेट का खुलासा हुआ है. ये गैरकानूनी कार्य काफी समय से किया जा रहा था. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने शनिवार को वैश्यावृत्ति के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 युवतियों और स्पा संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवतियां दिल्ली की बताई जा रही है. पुलिस की ओर से पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है.
अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि एनईबी थाना क्षेत्र में एक स्पा के अंदर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. इस पर शनिवार को कार्रवाई करते हुए स्पा में बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी गई. जिस पर पुलिस ने राजगढ़ के सुरेश निवासी कुलदीप सहित दिल्ली निवासी दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.