अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक ऑफिस के बाहर से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर चोरी कर ले जाने वाले नाबालिग को निरुद्ध किया है. थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना 18 जून को हुई थी. जिसमें ताहिर निवासी खानपुर मेवान थाना किशनगढ़ बास ने यह मामला एनईबी थाने पर आकर दर्ज कराया था.
परिवादी ने बताया कि उसकी स्कूटी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उसके ऑफिस के बाहर खड़ी हुई थी. जब वह थोड़ी देर बाद ऑफिस से बाहर आया तो पता चला कि कोई स्कूटी को चोरी कर ले गया. रविवार को एनईबी थाना पुलिस को मुखबीर से यह सूचना मिली की स्कूटी लेकर एक नाबालिग वीरा गार्डन 200 फीट के पास खड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर जैसे ही युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह स्कूटी लेकर वहां से भागने लगा.