राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्यूटी पर जा रहे कॉन्स्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पास के ही निजी अस्पलात में भर्ती करवाया, लेकिन कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना मालाखेड़ा थाना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें ,Rajiv Gandhi General Hospital Road accident in alwar
एक अज्ञात वाहन ने पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर

By

Published : Feb 10, 2021, 4:25 PM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ खुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आस-पास के लोगों की ओर से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और मालाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई.

हेड कांस्टेबल की निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

एक अज्ञात वाहन ने पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर

अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चौकी इंचार्ज बिहारी लाल ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनगढ़ निवासी घमंडी राम मीणा पुत्र तेजाराम घर से ड्यूटी पर अलवर जा रहे थे. तभी महुआ खुर्द के समीप उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और राहगीरों ने हेड कांस्टेबल उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल पुलिस अधीक्षक के बंगले पर तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details