राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर, 13 बाइक और एक स्कूटर जब्त

अलवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को दबोचा है. इनके पास से 13 चोरी की बाइक और एक स्कूटर जब्त की गई है. मामले में एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि चोरों के खिलाफ मजबूत केस तैयार करके न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिससे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

bike thief arrested in alwar, bike recovered in alwar
2 वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 11:09 PM IST

अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी में लिप्त दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 13 चोरी की बाइक, एक स्कूटर और चोरी में काम आने वाली एक मास्टर चाबी बरामद की है.

अलवर की कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की पहचान हरिओम गुर्जर और राहुल जाट के रूप में हुई है. दोनों बाइक चोर भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. इन चोरों के खिलाफ आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि अलवर के एमआईए एरिया में चोरों ने किराए पर एक कमरा ले रखा था. बाइक चोरी करने के बाद शहर में एक सुरक्षित जगह पर यह लोग बाइक खड़ी करते थे. उसके बाद मौका मिलते ही बाइक को शहर से बाहर ले जाकर 5 से 8 हजार रुपए में बेच देते थे. शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने कई चोरी की घटनाओं को कबूला है.

2 वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह लोग जिस घर में चोरी की गाड़ी खड़ी करते थे, उस मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा चोरी की बाइक बेचने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इन चोरों से जिन लोगों के संपर्क हैं उनको भी पकड़ने की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जाएगी.

पढ़ें-धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि चोरी के मामलों में चोर आसानी से बेल लेकर छूट जाते हैं. ऐसे में पुलिस की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं कि चोरों को जल्दी बेल ना मिले. इसके लिए चोरी के मामलों में चोरों के खिलाफ मजबूत मामला तैयार करके न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिससे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

इस मामले में पुलिस दोनों चोरों की पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है. इन लोगों से पूछताछ में कई और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है. एसपी ने कहा कि यह लोग कमरा लेकर अलवर में रहते थे. चोरी करने से एक दिन पहले यह लोग अलवर आते थे व चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अलवर से चले जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details