अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी में लिप्त दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 13 चोरी की बाइक, एक स्कूटर और चोरी में काम आने वाली एक मास्टर चाबी बरामद की है.
अलवर की कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की पहचान हरिओम गुर्जर और राहुल जाट के रूप में हुई है. दोनों बाइक चोर भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. इन चोरों के खिलाफ आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि अलवर के एमआईए एरिया में चोरों ने किराए पर एक कमरा ले रखा था. बाइक चोरी करने के बाद शहर में एक सुरक्षित जगह पर यह लोग बाइक खड़ी करते थे. उसके बाद मौका मिलते ही बाइक को शहर से बाहर ले जाकर 5 से 8 हजार रुपए में बेच देते थे. शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने कई चोरी की घटनाओं को कबूला है.
पुलिस ने बताया कि यह लोग जिस घर में चोरी की गाड़ी खड़ी करते थे, उस मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा चोरी की बाइक बेचने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इन चोरों से जिन लोगों के संपर्क हैं उनको भी पकड़ने की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जाएगी.