अलवर. जिले शहर के एनईबी थाना पुलिस ने रात और दिन में सूने मकानों में घुसकर घरेलू सामान चोरी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने इनमें से एक चोर को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया.
इन दोनों चोरों के पास से पुलिस ने एक पानी की टंकी, 2 घरेलू गैस सिलेंडर, दो पानी की मोटर और एक कूलर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह दोनों चोर चोरी करने के आदतन अपराधी हैं. इनसे पुलिस की ओर से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें और भी चोरी के खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के एनईबी थाने के एसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों ने खुदनपुरी जनता कॉलोनी और मूंगस्का में घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पर मामला दर्ज करते हुए डीएसटी टीम का गठन किया गया.
पढ़ें-अलवर: मां और दो बच्चियों की मौत के बाद ससुराल पक्ष ने गुपचुप तरीके से जलाए शव, अब पुलिस जांच में जुटी
टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कमल पुत्र खिलाड़ी निवासी खुदनपुरी और दूसरे विश्वेंद्र पुत्र नेत्रपाल निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है. पकड़े गए दोनों चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नशा करने के बाद दिन और रात में मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. अधिकतर सूने मकानों को निशाना बनाया जाता है. इसमें एक घर में चोरी करता है और दूसरा घर के बाहर निगरानी करता है और बाद में सामान लेकर फरार हो जाते हैं.