राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो साथी अभी भी फरार - दो साथी फरार

अलवर के मीणापाड़ी मोहल्ले में 22 जुलाई को अभय अग्रवाल के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके दो साथी अभी फरार है. पुलिस गिरफ्त में आया एक बदमाश सेना की कैंटीन में काम करता था. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2019, 9:01 PM IST

अलवर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने 22 जुलाई को मीणापाड़ी मोहल्ले में अभय अग्रवाल के घर में महिलाओं को बंधकर बनाकर लूट करने के मामले में दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वहीं इनके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है और इनसे पूछताछ के आधार पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और फरार अन्य दोनों बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महिलाओं को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि बदमाशों ने मुकुल के घर में लूटपाट की योजना बनाई थी. लेकिन गलती से मुकुल के चाचा के घर में घटना को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने जल्दी अमीर बनने की चाहत में लूटपाट की योजना तैयार की थी. एक बदमाश राहुल ने घर की रैकी कर नक्शा बनाया था. एसपी ने कहा कि एक बदमाश के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है. जबकि अन्य के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. वहीं एक बदमाश बृजपाल सिकंदराबाद स्थित सेना की कैंटीन में काम करता था. पुलिस पूछताछ में कई गंभीर मामलों का खुलासा हो सकता है. बदमाश लूटपाट की घटना के लिए हथियार कहां से लाए थे. इसकी भी जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि बदमाश 22 जुलाई को घर में सास-बहू को बंधक बनाकर करीब 40 हजार रुपए, तीन सोने की चैन, कानों के कुंडल, 3 जोड़ी अंगूठी आदि सामान लेकर फरार हो गए थे. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम राहुल उर्फ बल्लू और बृजपाल उर्फ बिज्जू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details