अलवर. जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात को एक युवक के अपहरण की झूठी सूचना के चलते पुलिस करीब 4 घंटे तक मशक्कत करती रही. इसके बाद पुलिस ने साइक्लोन सेल की मदद से दो आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया. बाद में पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में प्रदीप गुर्जर निवासी केसरपुर और गुलशन सैनी निवासी बुर्जा को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि शिवाजी पार्क एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि दोपहर बाद थाने के फोन पर रोहित नाम के युवक ने सूचना दी कि जेल सर्किल के पास से बालाडहरा निवासी लक्की गुर्जर का अपहरण हो गया है. उसने कहा कि देशराज गुर्जर निवासी धोड़की और उनके एक अन्य साथी ने आपसी रंजिश के चलते लक्की का अपहरण किया है. जिसके बाद पुलिस ने सिटी सीओ नरेश शर्मा के नेतृत्व में शिवाजी पार्क थाना अधिकारी प्रेम बहादुर, सदर थानाधिकारी रामनिवास मीणा और कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की.