राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Crime News : अलवर में सप्लाई हो रही है ऑन डिमांड हथियार, पुलिस ने पकड़े दो तस्कर - Rajasthan hindi news

अलवर पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया (police arrested two arms smugglers) है. पुलिस ने तस्करों के पास से दो हथियार और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

police arrested two arms smugglers
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

By

Published : Jul 19, 2022, 7:24 PM IST

अलवर. ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया (police arrested two arms smugglers) है. इनके पास से दो हथियार और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों तस्कर हथियार बेचने के लिए अलवर आए थे.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लगातार हथियार तस्करों की पुलिस को शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने नौगांवा क्षेत्र में सोमवार को एक हथियार तस्कर को पकड़ा था. इसके पास से पांच हथियार बरामद हुए थे. तस्कर हथियार बेचने के लिए अलवर आया था. अगले ही दिन मंगलवार को अरावली विहार थाना पुलिस ने फिर दो तस्कर देवी सिंह व रामवीर को गिरफ्तार किया है. दोनों ही तस्कर भरतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ अलवर के एमआईए और भरतपुर के अलग-अलग थानों में हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से दो हथियार और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का बयान

पढ़ें:Police Action Against Drug Smugglers : ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख रुपए कीमत का MD बरामद...दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस आरोपियों के पूछताछ में जुटी: उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते हैं. यह पूरा खेल ऑनलाइन चल रहा है. तस्कर किन लोगों को हथियार बेचने के लिए अलवर आए थे, हथियार कहां बनते हैं, इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके अलावा कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तस्करों से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है. भरतपुर मेवात के रास्ते अलवर में तस्कर आते हैं. तस्करों के लिए अलवर आसान बाजार बन रहा है. जहां वो लोग खुलेआम सामान बेचकर आसानी से चले जाते हैं. पुलिस ने कहा कि इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details