अलवर. ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया (police arrested two arms smugglers) है. इनके पास से दो हथियार और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों तस्कर हथियार बेचने के लिए अलवर आए थे.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लगातार हथियार तस्करों की पुलिस को शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने नौगांवा क्षेत्र में सोमवार को एक हथियार तस्कर को पकड़ा था. इसके पास से पांच हथियार बरामद हुए थे. तस्कर हथियार बेचने के लिए अलवर आया था. अगले ही दिन मंगलवार को अरावली विहार थाना पुलिस ने फिर दो तस्कर देवी सिंह व रामवीर को गिरफ्तार किया है. दोनों ही तस्कर भरतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ अलवर के एमआईए और भरतपुर के अलग-अलग थानों में हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से दो हथियार और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं.