अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम फायरिंग के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने फायरिंग के वांछित चल रहे दो आरोपी राजेश निवासी 60 फ़ीट रोड रामनगर कॉलोनी और धर्मवीर निवासी 60 फ़ीट रोड रामनगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है.
एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि करण सिंह निवासी रामनगर ने 27 जुलाई 2020 को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 26 जुलाई 2020 की रात्रि उसके घर पर बबलू व अन्य लोग आए और गाली गलौज करने लगे.
उसके बाद वह पड़ोस में ही रहने वाले देवा के परिवार को खत्म करने की धमकी देकर भाग गये थे. उनके हाथों में देसी कट्टा और लाठी थी. उन्होंने देवेंद्र के मकान पर पहुंचकर दोबारा गालियां दीं और देसी कट्टे से फायर कर दिया. वही घर वालों ने डरकर गेट बंद कर दिये और थोड़ी देर बाद आसपास के पड़ोसी भी मौके पर एकत्रित हो गये.
पढ़ें-अलवरः बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग
जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने इस फायरिंग के मामले में फरार चल रहे राजेश निवासी 60 फ़ीट रोड रामनगर कॉलोनी और धर्मवीर निवासी रामनगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.