अलवर.जिले के एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर मंगलवार को 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने बीते दिनों नेमीचंद मार्केट स्थित एक ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ अलवर सहित आसपास क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि पीड़ित रोहित गोयल ने एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नेमीचंद मार्केट स्थित दुकान नंबर 126 में उनका ऑफिस है. जहां शनिवार रात को अन्य दिनों की तरह सभी लोग ऑफिस बंद करके घर गए. वहीं रविवार को कार्य नहीं होने के कारण ऑफिस बंद रहा. जब सोमवार की सुबह स्टाफ ऑफिस में पहुंचा तो ऑफिस का सामान अस्त-व्यस्त था.
पढ़ेंःऑनलाइन साइट पर ठगने वाले एक गैंग का पर्दाफाश, अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं पता चला कि ऑफिस से 15 हजार नकद, 6 ग्राम चांदी के सिक्के, चांदी का दीपक, एक चांदी का लोटा, एक नया मोबाइल फोन और एक म्यूजिक सिस्टम सहित बड़ी संख्या में सामान गायब है. जिसका जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन शातिर चोर सनी उर्फ तीरथ सिंह निवासी स्कीम नंबर दो टिटोडा मोहल्ला, सोनू पुत्र शंकर निवासी दीवान जी का बाग, रामु उर्फ राम अवतार पुत्र सुरेश निवासी पुरानी बस्ती दाउदपुर को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि गिरफ्तार चोरों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई है. इनके खिलाफ 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. जबकि अन्य जगहों की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह लोग रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.