राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार...विदेशी पिस्टल सहित 16 जिंदा कारतूस बरामद - तीन बदमाशों की गिरफ्तारी

अलवर जिले में हथियारों के धरपकड़ के लिए एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार रात को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से एक अहम जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हथिरा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बहरोड़ की खबर, अलवर की खबर, three miscreants arrested

By

Published : Oct 17, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 7:06 PM IST

बहरोड़ (अलवर).पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से विदेशी पिस्टल सहित 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि हथियारों के धरपकड़ के लिए एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीती रात बहरोड़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की महिंद्रा, जयपुर नंबर की गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. जिनके पास हथियार हैं और सोमनाथ सिटी गुंति गांव की तरफ जा रहे हैं.

भारी मात्रा में हथियारों के साथ, तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद बहरोड़ थाना पुलिस ने टीम गठित कर कर्रवाई की और आरोपियों की तलाश में दबिश दी. पुलिस ने आरोपियों से गाड़ी को घेर कर उसकी चेकिंग की, तो गाड़ी में 2 लोग बैठे हुए थे. जिसमें एक युवक के पास एक काले रंग की पिस्टल थी. इसके अलावा मैगजीन में 7 कारतूस और दूसरे शख्स के पास एक मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बदमाश बजरंग सिंह सीकर जिले का कुख्यात बदमाश है और कई वारदातों में शामिल रहा है.

पढ़ें:अजमेर में महिला को जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा धर्मेंद्र सिंह और मुकेश कुमार भी पुलिस के गिरफ्त में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही. फिलहाल, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details