अलवर. अलवर-जयपुर मार्ग स्थित चेतन एनक्लेव कॉलोनी के मकान नंबर 93 में रहने वाली पूर्णिमा ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर पर काम करने वाले नौकर सतीश ने उसकी अलमारी में रखी सोने की अंगूठी और चूड़ियां चोरी कर ली.
पूर्णिमा को जब इस बारे में पता चला तो उसने सतीश से सामान के बारे में पूछा. लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी. पहले सतीश ने कहा कि उसने समान बेच दिया है. बाद में उसने कहा कि उसे सामान की कोई जानकारी नहीं है. इस पर पूर्णिमा का शक यकीन में बदल गया. पुलिस के डर से सतीश अलवर से भाग गया.
पूर्णिमा ने इस मामले में अरावली विहार थाना पुलिस को 8 जून को लिखित शिकायत दी. जिसमें पूरी घटना के बारे में जिक्र किया गया. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. मोबाइल लोकेशन की मदद से नौकर सतीश को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया नौकर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी का सामान बरामद हो गया है.