अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान शुरू किया हुआ है. जिसमें शहर के शिवाजी थाना पुलिस ने लंबे समय से 3 से चार झगड़ों के मामले में वर्ष 2009 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस झगड़े के कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अधिकारी मालीराम ने बताया कि नंगला वजीर खां उद्योग नगर थाना निवासी हनीफ उर्फ रेहान पुत्र मेव खान जाति मेव उम्र करीब 32 तीन चार मारपीट के मामले में न्यायालय से वर्ष 2009 से फरार चल रहा था. जिसका न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था.