अलवर. जिले के एमआईए थाना पुलिस ने ढाई हजार रुपए के इनामी बदमाश महबूब खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट और डकैती के मामले में साल 2005 से फरार चल रहा था. पुलिस की ओर से इस आरोपी को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के बसई गांव से गिरफ्तार किया है.
15 साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार इनामी बदमाश 15 साल से अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था. अलवर जिले के उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि साल 2003 में डकैती और लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश महबूब खान को कोर्ट ने 2005 में स्थाई वारंट जारी कर दिया था.
पढ़ेंःकांग्रेस स्थापना दिवस पर होगा 'जय जवान जय किसान' कार्यक्रम...मंत्री-विधायक बताएंगे कृषि कानूनों की कमियां
उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक की ओर से ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली की 2005 से फरार स्थाई वारंटी 40 साल का महबूब पुत्र चांव खान अपने गांव फिरोजपुर बसई आया हुआ है और वहां से कहीं बाहर जाने के फिराक में है.
पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत फिरोजपुर झिरका के बसई गांव पहुंची. पुलिस को देख आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसे अलवर लेकर आए और उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से इसे जेल भेज दिया गया.