अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में जमानत के बाद से पेशियों से फरार हुए ढाई हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 2011 के बाद कोर्ट से इसे जमानत मिल गई थी और पेशियों पर कोर्ट आना था, लेकिन जमानत के बाद ये एक भी पेशी पर नहीं पहुंचा और अपने गांव से फरार हो गया. जिसे पुलिस व डीएसटी की टीम ने हिसार से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
अरावली विहार थाना पुलिस प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि वर्ष 2011- 12 में दुष्कर्म के एक मामले में अरावली विहार थाना पुलिस ने हरिकिशन उर्फ कीडू को गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत के बाद ही पेशियों पर नहीं जाता था. इसे अदालत ने फरार घोषित कर दिया था. पुलिस की सूचना पर फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी हरिकिशन उर्फ कीडू निवासी रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत गांव ललावंडी का रहने वाला है.