अलवर.शहर में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग, मोबाइल लूट, पर्स लूट जैसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में लूटे हुए मोबाइल और बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसमें एक बाल अपचारी भी निरुद्ध किया गया है.
अरावली विहार थाना पुलिस प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि अलवर शहर में कई दिनों से राहगीर महिलाओं के साथ लगातार चैन और पर्स लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए सीआईयू टीम अरावली विहार ने काली मोरी से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया.
मोबाइल, पर्स और चेन लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार दरसअल पुलिस टीम को पता चला कि लगातार हो रही घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग का एक सदस्य काली मोरी के पास है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की. जबकि चार बदमाश अंधेरे में खड़े हुए नजर आए. पुलिस टीम को देखकर वो लोग भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर सभी को पकड़ लिया.
पढ़ेंः अलवरः मुंडावर में वार्ड-13 के लिए पंच पद की आरक्षण लॉटरी का वार्डवासियों ने किया विरोध
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि उनका नाम सीराजू, निवासी फैमिली लाइन, अशोक, निवासी फैमिली लाइन, मनोज उर्फ काला, निवासी धोबी गट्टा, शंकर, निवासी धोबी गट्टा, तौफीक, निवासी फैमिली लाइन, भूपेंद्र यादव ग्राम निवासी चांदपुर मुंडावर हाल पता कर्मचारी कॉलोनी, राहुल सिंह, निवासी बुध विहार, सुरेंद्र कुमार, निवासी धोबी गट्टा, हेमंत, निवासी फैमिली लाइन, ऋषभ सिंह, निवासी गणेश गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. इन्होंने कई घटनाओं को कबूला है. पुलिस ने इनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन और 3 बाइक सहित बड़ी मात्रा में लूटा हुआ सामान बरामद किया है.
पढ़ेंः अलवर : पुलिस के शिकंजे में हत्यारा, युवक के सिर में मारी थी गोली
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो शहर में मोटरसाइकिल पर घूमकर सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना शंकर उस जहरीली और अशोक उर्फ हाड़ा है जो अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है.