अलवर.एनईबी थाना पुलिस को सोमवार सुबह भरतपुर से अलवर नकली सोने की ईंट बेचने के लिए आने वाले एक गैंग की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा, चारों शातिर ठग हैं और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें:प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े हुए हमले के मामले में 5 लोग गिरफ्तार
अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ निवासी हकमुद्दीन, भरतपुर निवासी शौकीन, भरतपुर निवासी आमिर और 28 वर्षीय बीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, चारों लोग बड़े ही शातिर ठग हैं. पुलिस को सूचना मिली, भरतपुर से चार ठगों के अलवर सोने की नकली ईंट बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके चारों को गिरफ्तार किया. यह महिला को अपने साथ रखते थे, ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस उनको न रोके. इसके अलावा जिस व्यक्ति को वह लोग ठगने जा रहे हैं. अगर वह किसी भी तरह की गड़बड़ी करता है. या इन लोगों की बात नहीं मानता है तो यह लोग उस व्यक्ति को महिला से दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे सकें.