अलवर. पुलिस ने रविवार को सटोरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अलवर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 19 के फ्लैट नंबर 76 पर छापामार कार्रवाई कर सट्टा किंग चक्षु गर्ग व उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Five Accused from Dwarka of New Delhi) है. ये अब तक 10 करोड़ से ज्यादा का सट्टा लगवा चुके हैं और 10 साल से सट्टा कारोबार में सक्रिय हैं. पुलिस को चक्षु गर्ग की लंबे समय से तलाश थी. इसके पास से करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है.
अलवर पुलिस को एक शिकायत मिली. इसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि एक व्यक्ति ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के नाम पर उससे 10 हजार रुपये लिए व उसको एक मोबाइल नंबर दिया. शिकायतकर्ता ने जब उस मोबाइल पर फोन किया, तो उसका फोन नहीं उठा. इस पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की जांच की तो नंबरों की लोकेशन दिल्ली द्वारका आ रही थी. इस पर दिल्ली पुलिस की मदद से अलवर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 19 स्थित फ्लैट नंबर 76 में रेड मारी.
वहां फ्लैट पर सट्टा किंग चाक्षु गर्ग (35) निवासी 60 फुट रोड अलवर मौजूद था. पुलिस ने तुरंत उसको गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी देवेंद्र भारद्वाज, रोहित यादव, विक्रांत खंडेलवाल और हितेश अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. रोहित यादव दिल्ली का रहने वाला है, जबकि देवेंद्र भारद्वार, हितेश अग्रवाल और विक्रांत खंडेलवाल अलवर के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से तीन लाख 10 हजार रुपये, 3 महंगी गाड़ी, 30 मोबाइल फोन, 4 एलईडी, 3 लैपटॉप 12 हिसाब किताब के रजिस्टर मिले हैं.