राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः भिवाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश सतवीर - अलवर की खबर

अलवर में बदमाश सतवीर उर्फ गधा को ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनी प्रदूषण के मामलें में गिरफ्तार कर लिया. दरसल भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी सतवीर ध्वनी प्रदूषण करते हुए अपनी बाइक से आया. पुलिस के रोकने पर वह हाथापाई करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अलवर में ध्वनी प्रदूषण में एक गिरफ्तार,  One arrested for noise pollution in Alwar,  अलवर की खबर
ध्वनी प्रदूषण के मामले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2019, 9:28 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिलें में शनिवार को एक बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. दरसल भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल ध्वनी प्रदूषण करती हुई निकली.

ध्वनी प्रदूषण के मामले में बदमाश गिरफ्तार

पुलिसकर्मी ने जब बाइक को रुकवाया तो बाइक सवार सतवीर उर्फ गधा पुलिस से भिवाड़ी का डॉन होने का हवाला देने लगा. इसके बाद वह पुलिसकर्मी से उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा. जब पुलिस कर्मी ने उसकी बाइक को नही छोड़ा तो वो बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. जिससे पुलिसकर्मी के मामूली चोट भी आई. जब पुलिस कर्मियों ने सतवीर को पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक को छोड़कर भाग गया और करीब आधे घंटे के बाद दुबारा अपने साथियों के साथ आया. अपने साथियों के साथ वह फिर से पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगा और भाग गया.

पढ़ेंः अलवरः कबाड़ की आड़ में बना रहे थे नकली सरसों का तेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हालांकि भिवाड़ी पुलिस ने उसे मनसा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल मोहन की तरफ से भिवाड़ी फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि भिवाड़ी गांव निवासी सतवीर उर्फ गधा के ऊपर पुलिस थाने में काफी मामले दर्ज है और कई बार वो जेल की हवा भी खा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details