भिवाड़ी (अलवर).जिलें में शनिवार को एक बदमाश ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. दरसल भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस समतल मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल ध्वनी प्रदूषण करती हुई निकली.
पुलिसकर्मी ने जब बाइक को रुकवाया तो बाइक सवार सतवीर उर्फ गधा पुलिस से भिवाड़ी का डॉन होने का हवाला देने लगा. इसके बाद वह पुलिसकर्मी से उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा. जब पुलिस कर्मी ने उसकी बाइक को नही छोड़ा तो वो बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. जिससे पुलिसकर्मी के मामूली चोट भी आई. जब पुलिस कर्मियों ने सतवीर को पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक को छोड़कर भाग गया और करीब आधे घंटे के बाद दुबारा अपने साथियों के साथ आया. अपने साथियों के साथ वह फिर से पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगा और भाग गया.