राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः गाड़ी खुर्दबुर्द करने और भाड़े की राशि हड़प जाने के आरोप में एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश - एनईबी थाना पुलिस

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को पैसे हड़पने और किराए की गाड़ी को खुर्द बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस के हाथों से एक आरोपी फरारा हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

rajasthan news, alwar news
पुलिस ने गाड़ी खुर्द बुर्द करने और पैसे हड़पने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 21, 2020, 9:08 PM IST

अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी खुर्शीद पुत्र रोजदार मेव को गाड़ी खुर्द बुर्द करने और माल भाड़े की राशि हड़प जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में दूसरे आरोपी खुर्शीद के भाई हसन की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने गाड़ी खुर्द बुर्द करने और पैसे हड़पने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अलवर शहर के एनईबी थाने के हेड कांस्टेबल छोटे खां ने बताया कि खुर्शीद और उसका भाई हसन फरवरी 2020 में स्कीम दो निवासी नीरज मल्होत्रा के ट्रक को लेकर उड़ीसा माल लेकर गए थे. ये दोनों ट्रक नीरज की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है. इन ट्रकों पर निवाली निवासी खुर्शीद और उसके भाई हसन को ड्राइवर रखा हुआ था. यह दोनों फरवरी 2020 में बेरोज से माल भरकर उड़ीसा के लिए गए थे और उन्होंने वहां माल खाली करवाकर करीब ढाई लाख रुपए भाड़ा भी लिया था. उसके बाद से ये दोनों भाई गायब हो गए और जब इन से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी उन्होंने खुर्द बुर्द कर दी है और रकम हजम कर गए हैं.

पढ़ें-अलवर: भिवाड़ी में बीडा ने की कार्रवाई, अतिक्रमण हटवाकर काफी समय से चल रहे विवाद को खत्म किया

इस मामले में नीरज मल्होत्रा इनके गांव निवाली भी गया, लेकिन यह दोनों भाई उसे मारने पीटने पर उतारू हो गए और गाली गलोज कर भगा दिया. मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई. जिस पर भूषण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है. अभी दूसरे भाई हसन की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details