बहरोड़ (अलवर).निमराणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हिस्ट्रिशिटर राजीव उर्फ धांगा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर राजीव उर्फ धांगा को अवैध हथियार के साथ नीमराणा के गंडाला गांव से गिरफ्तार किया.
फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार गौरतलब है कि नीमराणा पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर राजीव उर्फ धांगा को अवैध हथियार के साथ नीमराणा के गंडाला गांव से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ अभियान के अंर्तगत सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर बहरोड़, नीमराणा के हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजीव उर्फ धांगा को उसके गांव गंडाला से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः टोंक और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
बदमाश राजीव उर्फ धांगा कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. बता दें कि राजीव पर करीब 6 मामले दर्ज हैं. बदमाश राजीव पर दीपावली के दिन बीजेपी पार्षद त्रिलोकचंद की हत्या, लूट, अवैध वसूली सहित करीब 6 मामले दर्ज हैं. बदमाश राजीव को मंगलवार कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
अलवरः बिस्कुट से भरे ट्रक से 366 बिस्कुट के कार्टन बेचने वाले चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पुलिस ने तीन दिन पहले बिस्किट से भरे ट्रक से बिस्कुट के करीब 366 कार्टन गायब करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में ट्रक चालक सहित दो बिस्किट खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिस्किट से भरे ट्रक से 366 बिस्किट के कार्टन बेचने वाले चालक गिरफ्तार वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने ही ट्रक को हाइवे पर खड़ा कर बिस्किट के साढ़े तीन सौ से ज्यादा कार्टन गायब कर दिए. इसके बाद उसने मालिक को फोन कर कहा कि ट्रक से बिस्किट के कार्टन गायब हो गए. माल चोरी होने की रिपोर्ट ट्रक मालिक ने दर्ज करवाई. वहीं, इस मामले की जांच करने पर पाया कि ट्रक चालक रघुवीर सिंह जाटव ने ही बिस्किट के कार्टन गायब कर उसे बेच दिया.
पढ़ेंः भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च
ट्रक चालक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने वह माल और दीन मोहम्मद को बेच दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने माल खरीदने वाले दोनों लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जिनको पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, साथ ही बेचे गए माल को भी बरामद किया जाएगा.