राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदात, पुलिस ने आमजन से की सतर्कता बरतने की अपील

अलवर में लॉकडाउन खुलने के बाद वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदोरिया ने लोगों से अपील की है कि, वाहनों को पार्किंग में लगाए या ऐसे स्थान पर लगाए जहां सीसीटीवी लगे हो.

अलवर में वाहन चोरी, सतर्कता बरतने की अपील, vehicle theft in Alwar, Police appeals to be vigilant
वाहन चोरी को लेकर सतर्कता बरतने की अपील

By

Published : Jul 5, 2020, 6:10 PM IST

अलवर. लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में एक बार फिर चोरियां बढ़ने लगी है. शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस की ओर से अपील में कहा गया कि, वाहन को पार्किंग स्टैंड में ही खड़ा करे या ऐसी जगह खड़ा करे जहां सीसीटीवी लगे हो. जिससे चोर को जल्द पकड़ा जा सके. पुलिस ने कहा कि, वाहन चोरी की घटनाओं पर तभी अंकुश लग सकता है, जब आमजन इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतेंगे.

वाहन चोरी को लेकर सतर्कता बरतने की अपील

प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदोरिया ने आमजन को सचेत करते हुए कहा कि, लोग जब भी वाहन खड़ा करे, पार्किंग स्टैंड में ही खड़ा करें. साथ ही वाहन की सुरक्षा के पूरे उपाय सुनिश्चित करें. इसके अलावा वाहनों में लॉक के लिए आधुनिक लॉक का उपयोग करें. फिर अगले टायर में अलग से लॉक लगाएं. जिससे दो लॉक होने के कारण चोर उस बाइक को चोरी नहीं कर सकेगा. जल्दी से चोरों को अपनी कारगुजारी का मौका नहीं मिल सकेगा.

ये पढ़ें:अलवर में कोरोना का बढ़ रहा प्रभाव, पुलिसकर्मियों को बचाव करना जरूरी

पुलिस ने कहा कि, वाहन चोरी की घटनाओं पर तभी अंकुश लग सकता है जब आमजन इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतेंगे और सचेत रहेंगे. क्योंकि वाहन चोर शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों से ही वाहन उठाते हैं. इसलिए जरूरी है कि, लोग भीड़भाड़ वाली जगह वाहन खड़े ना करके पार्किंग के लिए निश्चित स्थान ही वाहन पार्क करें. जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि, यदि आप कहीं भी वाहन अपना पार्क कर रहे हैं तो ऐसी जगह करें जहां सीसीटीवी लगे हो. जिससे यदि वाहन चोरी भी होता है तो उस चोर को सीसीटीवी के माध्यम से जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. साथ ही यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति लगे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि पुलिस समय रहते वाहन चोर के खिलाफ कार्रवाई कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details