अलवर. लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में एक बार फिर चोरियां बढ़ने लगी है. शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस की ओर से अपील में कहा गया कि, वाहन को पार्किंग स्टैंड में ही खड़ा करे या ऐसी जगह खड़ा करे जहां सीसीटीवी लगे हो. जिससे चोर को जल्द पकड़ा जा सके. पुलिस ने कहा कि, वाहन चोरी की घटनाओं पर तभी अंकुश लग सकता है, जब आमजन इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतेंगे.
प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदोरिया ने आमजन को सचेत करते हुए कहा कि, लोग जब भी वाहन खड़ा करे, पार्किंग स्टैंड में ही खड़ा करें. साथ ही वाहन की सुरक्षा के पूरे उपाय सुनिश्चित करें. इसके अलावा वाहनों में लॉक के लिए आधुनिक लॉक का उपयोग करें. फिर अगले टायर में अलग से लॉक लगाएं. जिससे दो लॉक होने के कारण चोर उस बाइक को चोरी नहीं कर सकेगा. जल्दी से चोरों को अपनी कारगुजारी का मौका नहीं मिल सकेगा.