राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के काला कुआं में जीरो मोबिलिटी लागू होने के पहले दिन पुलिस-प्रशासन सख्त - अलवर में पुलिस-प्रशासन सख्त

अलवर शहर के काला कुआं क्षेत्र में शनिवार से जीरो मोबिलिटी लागू हो गई है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है.

alwar news, zero mobility in Alwar
अलवर के काला कुआं में जीरो मोबिलिटी लागू होने के पहले दिन पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : May 15, 2021, 10:08 PM IST

अलवर.शहर के काला कुआं क्षेत्र में शनिवार से जीरो मोबिलिटी लागू हो गई है. इस क्षेत्र को अब पूरी तरह से पुलिस ने घेर लिया है. यहां अनावश्यक आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. कुछ पॉइंट ही आने जाने के लिए छोड़े गए हैं. वहां से केवल दूध सब्जी विक्रेताओं के अलावा विशेष इमरजेंसी वाले लोगों को आने जाने की छूट दी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण जहां सबसे तेजी से फैलने लगता है, उस क्षेत्र को प्रशासन जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया जाता है. शहर का सबसे पहला क्षेत्र काला कुआं है, जिसे प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित किया है. इसके अलावा जो घर से बेवजह बाहर घूमता मिला और गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया. उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अलवर के काला कुआं में जीरो मोबिलिटी लागू होने के पहले दिन पुलिस-प्रशासन सख्त

एसडीएम योगेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण अलवर शहर में तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन लगभग 1 हजार केस सामने आ रहे हैं. फिलहाल काला कुआं क्षेत्र में 350 केस एक्टिव हैं. जिला कलेक्टर द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस क्षेत्र में आगामी 22 मई तक के लिए पूर्ण लोग डाउन जैसी बंदिशें लगाई गई हैं. जीरो मोबिलिटी लागू होने के पहले दिन पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया. सुबह से ही अरावली विहार थाने के थाना अधिकारी से लेकर प्रशासन के कई अधिकारी इस क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते दिखे.

यह भी पढ़ें-अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी

क्षेत्र में बैरिकेडिंग पर लगे पुलिसकर्मियों से भी अधिकारियों ने चर्चा कर सख्त निर्देश दिए कि अनावश्यक लोगों को आने जाने नहीं दिया जाए. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिसकर्मी भी क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते दिखे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब 13 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. कुछ रास्ते पूरी तरह बंद हैं. करीब 5 जगहों पर पुलिस आने जाने वालों को रोक रही है. इमरजेंसी वालों को अंदर और बाहर जाने की अनुमति दी गई है.

घर-घर दूध और सब्जी की सप्लाई शुरू

सरस डेयरी अलवर ने काला कुआं क्षेत्र के निवासियों को सरस दूध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए डोर टू डोर सप्लाई की विशेष व्यवस्था प्रारंभ कर दी है. इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरस ध्वनि प्रसारण की गाड़ी काला कुआ क्षेत्र में जा रही है, जिससे क्षेत्र निवासियों को किसी भी प्रकार का असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा काला कुआं क्षेत्र में जो सब्जी बेचने वाले रहते हैं, उन्हें ही काला कुआं क्षेत्र में घर-घर जाकर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है, जिससे काला कुआं में रहने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details