अलवर.शहर के काला कुआं क्षेत्र में शनिवार से जीरो मोबिलिटी लागू हो गई है. इस क्षेत्र को अब पूरी तरह से पुलिस ने घेर लिया है. यहां अनावश्यक आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. कुछ पॉइंट ही आने जाने के लिए छोड़े गए हैं. वहां से केवल दूध सब्जी विक्रेताओं के अलावा विशेष इमरजेंसी वाले लोगों को आने जाने की छूट दी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण जहां सबसे तेजी से फैलने लगता है, उस क्षेत्र को प्रशासन जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया जाता है. शहर का सबसे पहला क्षेत्र काला कुआं है, जिसे प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित किया है. इसके अलावा जो घर से बेवजह बाहर घूमता मिला और गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया. उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम योगेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण अलवर शहर में तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन लगभग 1 हजार केस सामने आ रहे हैं. फिलहाल काला कुआं क्षेत्र में 350 केस एक्टिव हैं. जिला कलेक्टर द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस क्षेत्र में आगामी 22 मई तक के लिए पूर्ण लोग डाउन जैसी बंदिशें लगाई गई हैं. जीरो मोबिलिटी लागू होने के पहले दिन पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया. सुबह से ही अरावली विहार थाने के थाना अधिकारी से लेकर प्रशासन के कई अधिकारी इस क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते दिखे.
यह भी पढ़ें-अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी