राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनिकों के सम्मान और गुरु पूर्णिमा पर अलवर में काव्य गोष्ठी का आयोजन - कवियों और श्रोताओं ने लिया भाग

अलवर में रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस काव्य गोष्ठी में अनेक कवियों और श्रोताओं ने भाग लिया. काव्य गोष्ठी में राष्ट्रकवि बलवीर सिंह करुण ने भी हिस्सा लिया और संस्था की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला.

काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन, Poetry seminar organized
काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

By

Published : Jul 5, 2020, 8:57 PM IST

अलवर. जिले में आस्था साहित्य संस्थान की ओर से सीमा पर डटे सैनिकों के सम्मान में और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस काव्य गोष्ठी में अनेक कवियों और श्रोताओं ने भाग लिया. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

काव्य गोष्ठी में राष्ट्रकवि बलवीर सिंह करुण ने भी हिस्सा लिया और संस्था की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आस्था साहित्य संस्थान पिछले 20 वर्षों से साहित्य की सेवा में काम कर रही है और निरंतर जिले में कार्यक्रम करती आ रही है. अब तक करीब 36 पुस्तकें संस्थान द्वारा निकाली जा चुकी हैं.

पढ़ेंःBig News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र

उन्होंने कहा कि इस काव्य गोष्ठी का आयोजन सीमा पर डटे हमारे सैनिकों के सम्मान हेतु लोगों को जागरूक करने और गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. उन्होंने वीर रस की कुछ पंक्तियां भी इस मौके पर प्रस्तुत की. इस काव्य गोष्ठी में कोरोना महामारी को लेकर कवियों की बनाई गई कविताओं का बखान किया गया. कवि गोष्ठी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details