अलवर.धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन फर्जीवाड़े के मामले सामने आते हैं. लोग खुलेआम धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी इकरारनामा कर प्लाट का बेचान के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
फर्जीवाड़ा के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार अरावली विहार थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरताराम ने बताया, परिवादी रामनारायण यादव निवासी फौजी कॉलोनी ने 3 नवंबर 2020 को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मुरारी सिंह करण सिंह नेमा बाई राहुल रतन सिंह ने मेरे प्लाट का फर्जी इकरारनामा तैयार कर प्लाट का बेचान करण सिंह को कर दिया था. मामले में रिकॉर्ड संधारण कर अनुसंधान किया गया, जिसमें करण सिंह, रतन सिंह और मुरारी सिंह दोषी पाए गए.
यह भी पढ़ें:23 लाख रुपए की धोखाधड़ी में निजी सोसायटी पर मुकदमा दर्ज
इस पर पुलिस ने रतन सिंह को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब मुरारी सिंह और करण सिंह की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया, जनता कॉलोनी में राम नारायण के नाम प्लाट था. इन्होंने दूरी चैन चलाकर फर्जी इकरारनामा तैयार करके राम नारायण का प्लाट करण सिंह के नाम करवा दिया. प्लॉट के असली मालिक को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी. बाकी दो अन्य मुलजिम की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:अजमेर: सीआरपीएफ जवान ऑनलाइन ठगी का शिकार, 19 हजार 300 रुपए खाते से निकले
पुलिस अधिकारियों ने कहा, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. अलवर में धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है. प्रतिदिन दर्जनों मामले सामने आते हैं. खुलेआम सरकारी जमीन को भी फर्जीवाड़ा करने वाले लोग बेच रहे हैं. लेकिन प्रशासन अपनी आंख बंद करके चुपचाप बैठा हुआ है.