अलवर. जिले में 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सरिस्का नेशनल पार्क है. इसके अलावा 150 वर्ग किलोमीटर में अलवर बफर जोन सहित कुल जिले के करीब 1200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल फैला हुआ है. जंगल के लिए अलवर देश-विदेश में जाना जाता है. मानसून से पहले हर साल वन विभाग की तरफ से लाखों पौधे लगाए जाते हैं.
इस बार जिले की 10 साइट की 500 हेक्टेयर जमीन पर एक लाख 70 हजार से अधिक पौधे लगने थे. नियम के हिसाब से जुलाई के पहले सप्ताह में पौधरोपण का काम शुरू होता है और माह के अंत तक यह काम पूरा होना था, लेकिन इस बार अलवर में कम बारिश होने के कारण अब तक केवल 300 हेक्टेयर जमीन पर एक लाख पौधे लगे हैं. इसी तरह से जिले की 13 नर्सरी से लोगों को पौधे वितरित किए जाते हैं. इस बार तीन लाख 50 हजार पौधे वितरण होने थे, लेकिन अभी तक केवल डेढ़ लाख पौधे वितरित किए गए हैं.