राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, मरीजों को फल वितरित - राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित

अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh) के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जहां कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण, Plantation on birthday of former Union Minister
पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण

By

Published : Jun 13, 2021, 7:17 AM IST

अलवर. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) के निर्दशानुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh) के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाकर की. इसके बाद जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और सदस्यों की ओर से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें सर्वप्रथम अलवर के काला कुआं विवेकानंद नगर में गरीब और असहाय बच्चों को खाना खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद शहर सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित

पढ़ें-Special : अयोध्या में स्थापित होगी महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा, राजस्थान की बढ़ेगी शौर्य गाथा

जिसमे अलवर के कंपनी बाग में 251 पेड़ लगाए गए. साथ ही राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया गया. शहर के शिवाजी पार्क स्थित गौशाला में गायों को चारा डाला गया, फिर श्रम मंत्री के कार्यालय पर पत्रकारों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया. इसके अलावा श्रम राज्यमंत्री सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details