अलवर. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) के निर्दशानुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Former Union Minister Bhanwar Jitendra Singh) के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाकर की. इसके बाद जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और सदस्यों की ओर से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें सर्वप्रथम अलवर के काला कुआं विवेकानंद नगर में गरीब और असहाय बच्चों को खाना खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद शहर सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.