अलवर. एमआईए थाना क्षेत्र में बगड़ तिराहे के पास बुधवार रात को पिकअप ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढे़ं: डूंगरपुर: बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, भतीजा गंभीर घायल
एमआईए थाने के सहायक उप निरीक्षक कमालदिन ने बताया की बहरोड़ के मुड़ियाखेड़ा गांव निवासी नवीन यादव आबकारी विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था. वह सरकारी कामकाज से भरतपुर गया था. भरतपुर से वापस लौटते समय उसकी मोटरसाइकिल को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल लाते समय नवीन की मौत हो गई. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक अभी फरार है. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर में बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
तीजवड के पास एक अनियंत्रित डम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला और उसका भतीजा एक लोकाचार कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.