अलवर. जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर टपूकड़ा और बूढी बावल सड़क मार्ग पर बाइक सवार 2 लोगों को पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को टपूकड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां मंगलवार सुबह परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चौकी के कॉन्स्टेबल रतन लाल मीणा ने बताया कि मृतक जसवंत सिंह जैन मंदिर वार्ड नंबर-15 तिजारा का रहने वाला था. मृतक जसवंत अपने गांव तिजारा से बाइक लेकर अपने साथी जनरेल सिंह के साथ टपूकड़ा मजदूरी के पैसे लेने जा रहा था.
पढ़ें-महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी महिला
अचानक टपूकड़ा और बूढ़ी बावल सड़क मार्ग पर पीछे से आ रही तेज गति की पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें जसवंत सिंह की मौत हो गई, और जनरेल सिंह घायल हो गया. जिसको अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मंगलवार सुबह परिजनों के आने के बाद मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.