अलवर. जिला एनसीआर का हिस्सा है. अलवर में बुधवार को पेट्रोल के भाव 100 रुपए पार कर गए हैं. अब अलवर में पेट्रोल के लिए 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से खर्चा करना होगा.
पिछले करीब 14 दिनों में ही पेट्रोल 2 रुपए 41 पैसे महंगा हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगा हुआ है. लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की डिमांड कम हुई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिसका असर सीधा महंगाई पर पड़ेगा. लोग कोरोना के कारण घरों में कैद हैं. लोगों पर रोजगार और रोजी रोटी का संकट है. दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा है.
बीते दिनों में बढ़े दाम
- 4 मई- 97 रुपए 64 पैसे
- 5 मई- 97 रुपए 84 पैसे
- 7 मई- 98 रुपए 39 पैसे
- 10 मई- 98 रुपए 67 पैसे
- 11मई- 98 रुपए 95 पैसे
- 12 मई- 99 रुपए 21 पैसे
- 14 मई- 99 रुपए 51 पैसे
- 16 मई - 99 रुपए 76 पैसे
- 18 मई - 100 रुपए 05 पैसे