अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 अप्रैल को अलवर बांदीकुई सिकंदरा मेगा हाईवे पर एपीएस स्कूल चौधरी पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति की टक्कर मार दी थी. हादसे में व्यक्ति घायल हो गया था. जिसका इलाज सामान्य चिकित्सालय में चल रहा था. जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया.
परिजनों की ओर से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. वहीं पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. अलवर शहर के सदर थाने के हेड कांस्टेबल भीम सिंह ने बताया कि 49 वर्षीय मनोज कुमार सेन पुत्र मोहन लाल सेन निवासी कला कुआं हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला था और मजदूरी का कार्य करता था.