बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ के ढीस गांव में सोमवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ बेहरमी से मारपीट की. मारपीट के दौरान बोदन राम सैनी पुत्र हबदुराम सैनी निवासी बर्डोद हाल निवासी ढीस की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. मृतक बोदन राम सैनी के पुत्र बिजेंद्र कुमार ने बताया, मैं बर्डोद दुकान पर कार्य कर रहा था. मेरी पत्नी का फोन आया, पड़ोसी अशोक चौधरी, राजेश कुमार और विक्रम सहित इनकी महिलाओं और उनके बच्चे पापा को लाठी, कुल्हाड़ी और डंडों से मारपीट कर रहे हैं और हमको घर में बंद कर रखा है. सूचना मिलते ही मैं घर पहुंचा तो देखा, पापा की मौत हो चुकी थी. मैंने बहरोड़ थाना पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें:पति के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ा और पत्नी का किए अपहरण, SP से सुरक्षा की गुहार