अलवर.कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. पहले वाले संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी मंदिरों को कुछ दिन पहले ही बंद करा दिया था. इस बार नवरात्रों की पूजा भी लोग नहीं कर पा रहे हैं. सभी शहर लॉकडाउन हैं. पुलिस व प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. इसलिए लोग घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ बाजार बंद होने के कारण लोगों को सामान भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस बार लोग गणगौर पूजन भी नहीं कर सकेंगे. बाजार में बनी बनाई गणगौर की मूर्तियां बिक रही हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं है. गणगौर बेचने वाले एक व्यापारी ने बताया कि पूरे दिन में एक ग्राहक नहीं आया है. ऐसे में अगर गणगौर नहीं बिकी तो इस साल उनको आय नहीं हो पाएगी.