राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल खबर: अब अलवर के थानों में लोगों का स्वागत करेगी पुलिस - अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख

अलवर में पुलिस की छवि दिन पर दिन खराब होती जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए अब शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों का पुलिस थानों में स्वागत किया जाएगा. जिसके लिए सभी थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस से संवाद के दौरान उनका ऑडियो भी रिकॉर्ड होगा. जिससे पुलिस किसी के साथ भी दुर्व्यवहार न कर सके.

अलवर की खबर, Alwar Superintendent of Police Parish Deshmukh
थानों में शिकायत लेकर पहुंचने वालों का होगा स्वागत

By

Published : Jan 11, 2020, 5:09 PM IST

अलवर. जिले में पुलिस की धूमिल होती छवि को बचाने के लिए अलवर के सभी थानों में अब लोगों का स्वागत किया जाएगा. उसके लिए शहर के सभी थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. इसमें थाने में आने वाले लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और पुलिस से संवाद के दौरान उनका ऑडियो भी रिकॉर्ड होगा. जिससे पुलिस की ओर से लोगों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जा सके. दूसरी तरफ महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों को रखने के लिए पुलिस लाइन में क्रश का निर्माण किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी इसमें अपने छोटे बच्चों को छोड़कर अपना काम बेहतर तरह से कर सकेंगी.

पढ़ें- मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़वाने का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

अलवर क्राइम के लिए देशभर में बदनाम है. वहीं, आए दिन पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगते हैं. आए दिन मिलने वाली इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलवर के सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत अलवर की शहर कोतवाली सहित कई थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण पूरा हो चुका है. जबकि अन्य में अभी चल रहा है. बता दें कि इसमें थाने में आने वाले लोगों का स्वागत किया जाएगा. उनके बैठने और पीने के पानी और शौचालय की सुविधा रहेगी. वहां आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

थानों में शिकायत लेकर पहुंचने वालों का होगा स्वागत

शिकायत लेकर आने वाले लोगों से पुलिस के संवाद के दौरान ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा रहेगी. जिससे पुलिसकर्मी लोगों को किसी भी तरह से नहीं धमका सकेंगे और गलत व्यवहार नहीं कर सकेंगे. सीसीटीवी कैमरा और ऑडियो रिकॉर्डिंग का कंट्रोल अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम में रहेगा 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों पर नजर रखी जाएगी.

इसके अलावा अलवर पुलिस की तरफ से महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अलवर पुलिस लाइन में क्रश का निर्माण किया जा रहा है. इसमें महिला पुलिसकर्मी अपने छोटे बच्चों को छोड़कर बहता तरह से नौकरी कर सकेंगी. वहीं, क्रश में बच्चों को रखने वह खेलने सहित कई सुविधाएं रहेंगी.

पढ़ें-ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने कहा स्वागत कक्ष का निर्माण थाना स्तर पर हो चुका है. पुलिस लाइन में क्रश बनाया जा रहा है. इसके बाद थाना स्तर पर भी छोटे क्रश बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार अलवर में बेहतर पुलिसिंग के लिए कई नए नवाचार किए जा रहे हैं. जिन पर अभी काम चल रहा है इनसे अलवर में पुलिस और लोगों के बीच बेहतर संवाद हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details