अलवर. कोरोना में जहां अपनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली है. वहीं भिवाड़ी का एक ऐसे शख्स हैं, कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों को अपनी गाड़ी में शमशान घाट तक पहुचाते हैं, उसका अंतिम संस्कार करते हैं. हम बात कर रहे हैं भिवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले शुभकरण की. क्षेत्र में जब भी कोई दुर्घटना होती है, उसकी सूचना मिलते ही शुभकरण वहां पहुंच जाते हैं.
बेसहारा या घायलों की मदद करने और मृत्यु के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए शुभकरण हमेशा तत्पर रहते हैं. महामारी के इस दौर में जब सभी अपनी जान बचाने के लिए घरों में बैठे हैं और सरकारें भी लॉकडाउन, कर्फ्यू आदि लागू कर जन जन के प्राण बचाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे कठिन दौर में शुभकरण अपना काम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.