अलवर.कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहें हैं. वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहें हैं. इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है.
केरवाजाट गांव के लोगों ने भी सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते गांव केरवाजाट में थानाधिकारी श्री शिवरामसिहं मय जाब्ता के कानून व्यवस्था और लॉकडाऊन का पालन किस प्रकार हो रहा है यह देखने पहुंचे.