अलवर. अलवर का करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) अरावली की वादियों में बसा हुआ है. बाला किला के पास चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ करणी माता मंदिर प्रकृति की गोद में सुंदरता समेटे हुए है. यह मंदिर सालों पुराना है. साल में दो बार नवरात्रि के मौके पर मंदिर में मेला (Karni mata mandir during Navratri) भरता है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व आसपास के शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु करणी माता के दर्शन के लिए अलवर आते हैं. 9 दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की यहां पूजा होती है.
पहाड़ों के रास्ते पैदल रास्ता बना हुआ है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के मंदिर डंडोत्रि लगाकर भी पहुंचते हैं. श्रद्धालु मंदिर में मन्नत मांगते हैं. कहते हैं कि यहां मांगी सभी मुरादें पूरी होती हैं. कोरोना के चलते दो साल मंदिर सूना रहा. केवल पुजारी ही मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते रहे. 2 साल बाद नवरात्रि के मौके पर मेला भर रहा (karni mata mela after covid) है. चूंकि ये वन क्षेत्र में आता है इसलिए केवल नवरात्रि में मंगलवार और शनिवार को लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जाती है. मंदिर जाने के दो रास्ते हैं. सड़क मार्ग से केवल दोपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति है. तो वहीं पहाड़ों के पैदल रास्ते भी हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों को सैकड़ों सीढ़ी चढ़नी और उतरने पड़ती है. नवरात्रों के समय प्रशासन की तरफ से पुलिस व्यवस्था की जाती है. लोग भंडारे करते हैं व प्याऊ की व्यवस्था भी रहती है. इसके अलावा खाद्य सामग्री प्रसाद की दुकानें लगती हैं. मंदिर 24 घंटे खुला रहता है.