अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपना घर शालीमार की दूसरी मंजिल के फ्रंट पर लगी रेलिंग में गैप होने से 20 माह मासूम छत से नीचे गिर गया. जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गुस्साए लोगों ने सोसाइटी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अपना घर शालीमार सोसायटी की दूसरी मंजिल पर बच्चा खेलते हुए मकान के फ्रंट पर लगी रेलिंग के पास पहुंच गया. रेलिंग के बीच में गैप होने के कारण 20 माह का मासूम चिराग छत से नीचे गिर गया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और बच्चे को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई.