राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: देसी शराब का ठेका खोलने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - protest against opening of liquor shop

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सड़क नंबर 2 पर देसी शराब ठेका खुलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस पर आबाकारी डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनने पर डीएसपी प्रदर्शनकर्ताओं से लिखित में शिकायत लेकर लौट गए.

शराब ठेका खोलने पर विरोध, अलवर में शराब ठेके का विरोध, Protest against opening of liquor shop
देसी शराब का ठेका खोलने पर विरोध

By

Published : May 22, 2020, 7:10 PM IST

अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क नंबर 2 पर देसी शराब का ठेका खोलने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय महिलाओं और पुरुषों में प्रदर्शन किया. ठेके के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं दुकान के सामने धरने पर बैठ गई. इस शराब ठेके को लेकर आसपास की आवासीय बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है.

देसी शराब का ठेका खोलने पर विरोध

स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेका खुलने से यहां का माहौल खराब होगा. लोग यहां शराब पीकर उत्पात मचाने की कोशिश करेंगे. जिस जगह शराब का ठेका खोला जा रहा है, उसके सामने से घरों की बहन बेटियां भी रहती हैं. लोग यहां शराब पीकर गाली-गलौज करेंगे. शराब ठेके के पास ही एक अस्पताल और कोचिंग सेंटर है. इसलिए यहां शराब ठेका नहीं खुलना चाहिए.

ये पढ़ें:अलवरः आबकारी विभाग ने जारी किए शराब तस्करी और कालाबाजारी पर की गई कार्रवाइ के आंकड़े

बता दें कि जैसे ही शराब ठेकेदार माल लेकर पहुंचा तो, स्थानीय महिलाएं एकत्रित हो गई और ठेके की शटर को नहीं खोलने दिया. इसकी सूचना के बाद आबाकारी डीएसपी ज्ञान प्रकाश मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं निकल पाया. आबकारी विभाग पुलिस और स्थानीय महिलाओं में नोकझोंक भी हुई. उसके बाद आबकारी डीएसपी ज्ञान प्रकाश मीणा ने उनसे लिखित में शिकायत ली और मौके से वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details