राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में यहां लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, सिंधी समाज ने जलाया इमरान खान का पुतला - पाकिस्तान के सिंधी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधी समाज के लोगों पर हमले और उनकी दुकानों में आगजनी की घटना के विरोध में अलवर में सिंधी समाज के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

anti-Pakistan slogans in Alwar. People of Sindhi community alwar, अलवर सिंधी समाज,

By

Published : Sep 20, 2019, 5:04 PM IST

अलवर. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधी समाज के लोगों पर हुए हमले व आगजनी की घटना के विरोध में अलवर में सिंधी समाज के लोगों ने विरोध जताया. अलवर के होप सर्कस पर बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग जमा हुए व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया व बाजार में जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

सिंधी समाज ने जलाया इमरान खान का पुतला

दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधी समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की गई. उनमें आगजनी की गई. तो वहीं सिंधी समाज के मंदिर में रखे ग्रंथों को जला दिया गया. इस घटना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. तो वहीं सभी जगह पर इस घटना की निंदा हो रही है. अलवर में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग होप सर्कस पर जमा हुए. लोगों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.

पढ़ें:बसपा विधायकों को कोई पद दिया तो, यह साबित हो जाएगा कि कुछ ले-देकर शामिल किया : कटारिया

लोगों ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. आज पाकिस्तान में 3 प्रतिशत हिंदू बचे हैं. आए दिन हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाया जा रहा है. वहां हिंदू सुरक्षित नहीं है. ऐसे में भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. पाकिस्तान में हुई घटना के विरोध में बोलते हुए सिंधी समाज के लोगों ने कहा के अलवर के पास जयपुर में और जयपुर के बाद दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा. इस घटना के विरोध में पाकिस्तान एंबेसी का घेराव होगा व उसके बाद भी अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो समाज के लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताएंगे.

जिलेभर से आए लोगों ने अलवर के मुख्य बाजारों में होता हुआ एक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की. उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. उसमें हिंदू समाज के लोगों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. मां-बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. लोगों को जबरन धर्म परिवर्तित करने के लिए उकसाया जा रहा है व उन पर दबाव दबाव बनाया जा रहा है. जो पूरी तरह से गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details