अलवर. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के युवाओं ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर कोविड हेल्प ग्रुप बनाया है. इसके द्वारा सामान्य चिकित्सालय को कोविड हेल्प ग्रुप की ओर से बाईपेप मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोज मीटर सहित अन्य मेडिकल उपकरण भेंट किए हैं. इसी कोविड हेल्प ग्रुप ने कुछ दिन पहले भी अस्पताल को जरूरत के उपकरण भेजे थे.
पढ़ेंः45+ Vaccination : दूसरी डोज में देरी से नहीं मिलेगा टीकाकरण का पूरा फायदा, संक्रमण से सुरक्षा खतरे में : कालीचरण सराफ
अस्पताल के डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके कुछ मित्र अमेरिका में रह रहे हैं और बड़ी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं. जिन्होंने एक कोविड हेल्प ग्रुप बना रखा है. यह कोविड हेल्प ग्रुप लगातार लोगों की सेवा में लगा हुआ है.
डॉ. राकेश तिवारी के अनुसार कोविड हेल्प ग्रुप में कार्यरत कुछ साथियों को उन्होंने उपकरणों की जरूरत के बारे में अवगत कराया था. जिसके बाद ग्रुप ने निर्णय लिया कि अलवर के अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए प्रशासन को उपकरण वितरित किए जाएं. उन्होंने मिलकर पैसा एकत्रित किया और अस्पताल में बाईपेप मशीन, बेन किट, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोस मीटर, सहित अन्य मेडिकल उपकरण दिए. जिनको अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ेंःCOVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
अस्पताल प्रशासन ने इस कोविड हेल्प ग्रुप का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकले और अधिक सावधानी बरती जाए. लोग ज्यादा से ज्यादा फेस मास्क लगाएं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं. साथ ही आमजन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरुर करे.