राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पानी की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम, 7 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी - People jammed the road in Alwar

अलवर के वार्ड नंबर 19 के लोगों ने शुक्रवार को पानी की समस्या को लेकर गायत्री मंदिर रोड पर जाम लगा दिया. स्थानीयों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

People jammed the road in Alwar,  Water problem in alwar
लोगों ने लगाया जाम

By

Published : Mar 12, 2021, 10:31 PM IST

अलवर. शहर के वार्ड नंबर 19 के लोग पिछले 1 साल से पानी की समस्या से परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को गायत्री मंदिर रोड पर जाम लगा दिया. 1 घंटे तक जाम लगे रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने.

लोगों ने लगाया जाम

पढ़ें- अलवर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद मामले की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थानीय माने. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि 1 साल से वार्ड के अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत चल रही है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया, लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया.

जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रताप स्कूल पानी की टंकी से पानी की सप्लाई होने पर पानी की समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अब पानी की बोरिंग में मोटर फांसी हुई है, जिसको लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की ओर से कॉलोनी वासियों से 15 हजार रुपए निकलवाने के लिए मांगे जा रहे हैं.

पढ़ें- कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर

स्थानीयों ने कहा कि गर्मियों में तो पानी की बहुत ज्यादा किल्लत आएगी. इसलिए पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर गायत्री मंदिर रोड पर जाम लगा दिया. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि यदि पानी की समस्या जल्द दुरूस्त नहीं की गई तो 7 दिन बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details