अलवर.जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार से अधिक है. प्रतिदिन 1000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रही हैं. लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही शहर के सभी बाजारों में दुकानदार चोरी छुपे माल बेच रहे हैं. सरकार प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.
सरकार में प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अलवर में हालात दिनोंदिन खराब हो रही हैं. लॉकडाउन के बाद भी बाजार में सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में कोरोना का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को 1 हजार 3 नए पॉजिटिव सामने आ गए. अब भी जिले में 9 हजार 498 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. लगातार संक्रमितों की संख्या घटने की बजाय बढ़ी है. इस कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.
यही कारण है कि ऑक्सीजन की किल्लत कम नहीं हो सकी है. जिसके कारण मरीजों की जान पर भी बन आ रही है. अलवर शहर में सर्वाधिक 255 हर दिन की तरह शनिवार को भी अलवर शहर में सबसे अधिक 277 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कई दिनों से अलवर शहर में 300 से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे. लेकिन, शनिवार को अलवर शहर में कुछ संख्या कम हुई है.