राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन नहीं सुधर रहे लोग, सब्जी मंडियों में भारी भीड़

अलवर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है. साथ ही लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

By

Published : May 9, 2021, 4:43 PM IST

अलवर हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News
अलवर में लोग नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन की पालना

अलवर.जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार से अधिक है. प्रतिदिन 1000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रही हैं. लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही शहर के सभी बाजारों में दुकानदार चोरी छुपे माल बेच रहे हैं. सरकार प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

अलवर में लोग नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन की पालना

सरकार में प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अलवर में हालात दिनोंदिन खराब हो रही हैं. लॉकडाउन के बाद भी बाजार में सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में कोरोना का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को 1 हजार 3 नए पॉजिटिव सामने आ गए. अब भी जिले में 9 हजार 498 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. लगातार संक्रमितों की संख्या घटने की बजाय बढ़ी है. इस कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.

यही कारण है कि ऑक्सीजन की किल्लत कम नहीं हो सकी है. जिसके कारण मरीजों की जान पर भी बन आ रही है. अलवर शहर में सर्वाधिक 255 हर दिन की तरह शनिवार को भी अलवर शहर में सबसे अधिक 277 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कई दिनों से अलवर शहर में 300 से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे. लेकिन, शनिवार को अलवर शहर में कुछ संख्या कम हुई है.

जिला प्रशासन पुलिस के तमाम प्रयासों के दावों के बाद भी लोग सुधरने के लिए तैयार नहीं है. सब्जी मंडियों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ नजर आने लगती है. साथ ही शहर के पुराने राशन के बाजारों में दुकानदार चोरी छुपे सामान बेच रहे हैं. पुलिस तैनात होने के बाद भी दुकानदार ग्राहकों को अंदर बैठा कर दुकान बंद कर लेते हैं. कई बार जांच पड़ताल में यह सामने आ चुका है. प्रशासन की तरफ से दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं-रणथंभौर नेशनल पार्क में टी 102 मादा शावक की मौत

जिला प्रशासन की टीम लगातार शोरूम दुकान और प्रतिष्ठानों को सील कर रही है. लेकिन उसके बाद भी दुकानदार वह व्यापारी गड़बड़ी कर रहे हैं. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और यही हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अलवर कोरोना के तीसरे चरण में पहुंच जाएगा. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे. मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details