राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मृत पशुओं के शव को न उठाने को लेकर नगर परिषद पर लोगों ने किया हंगामा - alwar city council

अलवर शहर में नगर परिषद के कर्मचारियों की कार्यशैली से परेशान लोगों ने सोमवार को शिष्टमंडल नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता से मिलकर कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर सभापति ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

नगर परिषद पर हंगामा, ruckus on the city council
नगर परिषद पर हंगामा

By

Published : Jan 21, 2020, 6:04 AM IST

अलवर. सोमवार को शहर निवासी शिष्टमंडल नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता के पास नगर परिषद के कर्मचारियों की शिकायत लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इनकी शिकायत है कि आवारा पशुओं की मौत के बाद, बार-बार बुलाने पर भी नगर परिषद के कर्मचारी पशुओं का शव उठाने नहीं आते हैं.

मृत पशुओं के शव को न उठाने को लेकर नगर परिषद पर लोगों ने किया हंगामा

लोगों ने बताया कि 2 दिन से रामनगर में गाय मरी हुई है, जिसको नगर परिषद कर्मचारियों ने अभी तक नहीं उठाया है. जिस पर 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी के निवासियों ने नगर परिषद पहुंचकर हंगामा किया. जिसके बाद सभापति तुरंत नगर परिषद पहुंची और लोगों से समस्या के बारे में जाना. लोगों की समस्याओं को जानने के बाद नगर परिषद सभापति कर्मचारियों पर आग बबूला हो गईं.

पढ़ें: SMS अस्पताल में मरीज और तीमारदारों से मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, 9 मोबाईल बरामद

सभापति ने कहा कि कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह काम नहीं करते हैं और नगर परिषद से पूरा वेतन उठाते हैं. सभापति ने कहा कि अलवर में तीन से चार जगह गाय, सांड मरे हुए हैं. लेकिन कर्मचारी उन्हें उठाने नहीं जाते. इससे परेशान लोगों के मेरे पास फोन आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details